सरगुजा-अंबिकापुर
Ambikapur: अवैध चखना दुकान पर आबकारी और गांधीनगर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, देखिए Video

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। (Ambikapur) जिले के गंगापुर शासकीय शराब के पास अवैध चखना दुकान पर आबकारी और गांधीनगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। अवैध दुकानों को नष्ट करने की कार्यवाही की जा रही है।मौके पर गांधीनगर टीआई सहित जिला आबकारी अधिकारी मौजूद है। (Ambikapur)गांधीनगर थाना क्षेत्र के गंगापुर शराब दुकान का मामला है।