Ambikapur: नशे के अवैध कारोबारियों की खैर नहीं, फिर मिली पुलिस को कामयाबी, जेल के सलाखों के पीछे पहुंचा आरोपी

शिव शंकर साहनी@सीतापुर। (Ambikapur)सीतापुर पुलिस ने युवक के पास से 3 किलो गांजा बरामद किया है।
(Ambikapur)दरअसल आज सीतापुर पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ग्राम कोटछाल तिरहा में नाकाबंदी किया गया। इस दौरान पुलिस ने (29) वर्षीय बाइक सवार आरोपी राजेश शर्मा को रोका। आरोपी के कब्जे से एक काले रंग के बैग में मादक पदार्थ गांजा करीब 3 किलो जप्त की गई। जिसकी अनुमानित कीमत 15000 रुपए बताई जा रही है।
(Ambikapur)सीतापुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत न्यायिक रिमांड से जेल दाखिल किया गया।
लगातार पुलिस द्वारा,नशे के अवैध कारोबारियों पर शिकंजा कसा जा रहा है, वहीं आज फिर 3 किलो गांजे सहित युवक को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया। कार्यवाही में उप निरीक्षक शिवब्रत तिर्की सहायक उप निरी, संतोष तिवारी, आरक्षक एहसान फिरदौसी,अभिषेक राठौर, राम नरेश सक्रिय रहे।