Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Uncategorized

एक लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार, इधर एरिया डॉमिनेशन के दौरान विस्फोटक सहित 5 संदिग्ध गिरफ्तार

दंतेश्वर कुमार@बीजापुर। जिले में सर्चिंग के दौरान पामेड़ थाना क्षेत्र से जिला बल, कोबरा 204 एवं CRPF 151 की संयुक्त टीम गस्त सर्चिंग पर जारपल्ली, एमपुर की ओर निकली थे . इस दौरान संयुक्त बल द्वारा जारपल्ली के जंगल से पामेड़ एरिया कमेटी अन्तर्गत कमलापुर KAMS अध्यक्ष रामबाई ( एक लाख की इनामी नक्सली )को पकड़ा गया. महिला माओवादी के कब्जे से कुकर बम, जिलेटिन राड, कार्डेक्स वायर तथा TCOC के सबंध में पाम्पलेट बरामद किया गया । पकड़े गये महिला माओवादी के विरूद्ध थाना पामेड़ में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं छ0ग0 विशेष जन सुरक्षा अधिनियम 2005 की सुसंगत धाराओं में कार्यवाही के बाद रिमाण्ड पर बीजापुर न्यायालय में पेश किया गया .

आरओपी एवं एरिया डॉमिनेशन के दौरान विस्फोटक सहित 5 संदिग्ध गिरफ्तार, DRG बीजापुर और जांगला थाना का बल एरिया डॉमिनेशन एवं आरओपी डयूटी पर मल्लेपारा की ओर निकली थी. इस दौरान कोतरापाल जंगल पहाड़ी से कुछ संदिग्ध व्यक्तियों का दल पुलिस बल को देखकर छुपने: भागने का प्रयास कर रहे थे, पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया . गिरफ्तार लोगो के कब्जे से 02 नग कुकर बम, 02 नग टिफिन बम, कार्डेक्स वायर 05 मीटर, 65 मीटर इलेक्ट्रिक वायर, डेटोनेटर 02नग, माओवादी पर्चा एवं बैनर बरामद किया गया ।

Related Articles

Back to top button