Omicron ने बढ़ाई चिंता, मुंबई में 7 नए केस, अब तक कुल 32 मामले आए सामने

मुंबई। भारत में Omicron तेजी से पैर पसार रहा है. मुंबई में ओमिक्रॉन के 7 नए केस सामने आए हैं. जिसमें 3 मुंबई से और 4 पिंपरी चिंचवाड़ नगर निगम से हैं.
महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में Omicron के कुल मामले 17 हो गए हैं. मुंबई के धारावी में भी ओमिक्रॉन वैरिएंट का मामला सामने आया है.
जानकारी के मुताबिक धारावी का एक निवासी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद शख्स में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है. निवासी हाल ही में तंजानिया से लौटा था.
जानकारी के मुताबिक देश में अबतक 32 मामले दर्ज किये गए हैं. आपको बता दें कि अब तक कुल मिलाकर 59 देशों में यह वैरिएंट फैल चुका है.
बता दें कि ओमिक्रॉन की सबसे पहले पहचान दक्षिण अफ़्रीका में हुई थी. इस वायरस में अब तक के सबसे ज़्यादा 55 म्यूटेशन बताए जा रहे हैं और उसमें 32 म्यूटेशन इसके स्पाइक प्रोटीन में हुए हैं. दक्षिण अफ़्रीका के बाद 52 देशों में ओमिक्रॉन ने दस्तक दे दी है. दुनियाभर के देशों की चिंताएं बढ़ी हुई हैं.