Ambikapur: तहसीलदार और अधिवक्ताओं के बीच विवाद, सरगुजा अधिवक्ता संघ के वकीलों ने मुकदमे को वापस लेने की मांग, मुकदमे को वापस लेने की मांग किया बहिष्कार
,
शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। रायगढ़ जिला न्यायालय परिसर में तहसीलदार और अधिवक्ताओं के बीच हुआ विवाद अब और भी तूल पकड़ता जा रहा है। इसी कड़ी में सरगुजा अधिवक्ता संघ ने धरना प्रदर्शन का आयोजन कर अधिवक्ताओं के खिलाफ झूठा अपराध दर्ज करने का आरोप लगाते हुए मुकदमे को वापस लेने की मांग की है। घटना के विरोध में अधिवक्ताओं ने राजस्व न्यायालयों का भी बहिष्कार भी किया है।
रायगढ़ में तहसीलदार व अधिवक्ताओं के बीच हुए विवाद का मामला थमता नजर नही आ रहा। सरगुज़ा जिले में तहसीलदार व राजस्व कर्मी लगातार आनदोलन कर रहे है तो वही सरगुज़ा अधिवक्ता संघ ने भी अब क्रमिक आंदोलन शुरू कर दिया है। सरगुजा जिला अधिवक्ता संघ के द्वारा शुक्रवार को गांधी चौक पर धरना प्रदर्शन किया। अधिवक्ता संघ ने आरोप लगाया कि रायगढ़ में हुई घटना में तहसीलदार ने प्रशासन के साथ मिलकर अधिवक्ताओं के खिलाफ न सिर्फ झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई बल्कि उन्हें जेल भी दाखिल कराया गया। इसके विरोध में अधिवक्ताओं ने न सिर्फ धरना प्रदर्शन कर अधिवक्ताओं के खिलाफ दर्ज अपराध को वापस लेने की मांग की बल्कि राजस्व न्यायालयो का बहिष्कार करने की बात भी कही। अधिवक्ताओं का कहना है कि राजस्व के अधिकारी जमकर भ्रस्टाचार में लिप्त है ऐसे में उनके भ्रस्टाचार को उजागर किया जाएगा। यही नही अधिवक्ताओं ने यह भी चेतावनी दी है कि अगर अधिवक्ताओं की मांगें नही मानी जाती तो उग्र आंदोलन भी किया जाएगा। ऐसे में साफ़ है कि रायगढ़ से शुरू हुआ ये विवाद थमता नजर नही आ रहा है और इसे लेकर परेशानी आम जनता को उठानी पड़ रही है।