Ambikapur: कौशल आचार्य समादर 2020 के उपलक्ष्य में आयोजित हुआ डिजिटल कार्यक्रम

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। (Ambikapur) कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कौशल अचार्य समादर 2020 के उपलक्ष्य में डिजिटल कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में डॉ महेंद्र नाथ पांडे कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री भारत सरकार एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में राजकुमार सिंह, विद्युत राज्यमंत्री नवीन और नवीनीकरण ऊर्जा राज्यमंत्री एवं कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री उपस्थित रहे। इस जन शिक्षण संस्थान सरगुजा की प्रशिक्षिका रेणु पाण्डेय ने भारत देश में सरगुजा का नाम गौरवान्वित किया हैं।

(Ambikapur)आप को बता दें कि कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा कौशलाचार्य समादर 2020 के उपलक्ष्य में डिजिटल कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस आयोजन का मकसद उत्तम कार्य करने वाले शिक्षण संस्थानो को पुरस्कृत करना हैं।

प्रतिभागियों को बनाया आत्मनिर्भर

गौरतलब हैं कि जन शिक्षण संस्थान सरगुजा की प्रशिक्षिका रेणु पाण्डे ने कौशलाचार्य ड्रेस मेकिंग एवं कोरोना काल में मास्क बनाने का कार्य समुह के माध्यम से कराकर प्रतिभागियों को आत्मनिर्भर बनाया। जिसके फलस्वरूप पुरे भारत वर्ष में संचालित 248 जन शिक्षण संस्थान में  छत्तीसगढ़ सरगुजा को दुसरा स्थान प्रप्ता हुआ हैं। 

Ambikapur: एनएसएस एकेडमी कॉलेज प्रबंधन पर छात्रों ने लगाया ये गंभीर आरोप, समर्थन में आई NSUI

जो कि सरगुजा के लिए काफी गौरव का विषय हैं। मंत्रालय द्वारा जन शिक्षण संस्थान सरगुजा के किए जा रहे कार्यों का मुल्यांकन करने के बाद पुरस्कार की घोषणा की गई। साथ ही 10 सितम्बर कौशलाचार्य समादर 2020 के उपलक्ष्य में आयोजित डिजिटल कार्यक्रम में पुरस्कार प्रदान किया गया।

Exit mobile version