गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका की हत्या, पिता ने पीठ में मारीं 3 गोलियां

दिल्ली। हरियाणा के गुरुग्राम में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। 25 वर्षीय पूर्व नेशनल टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उसके पिता दीपक यादव ने गोली मारकर हत्या कर दी। राधिका घर में अकेले अपने पिता के साथ थी और रसोई में खाना बना रही थी, तभी पिता ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से पीठ में तीन गोलियां दाग दीं।
फायरिंग की आवाज सुनकर पड़ोसी दौड़े और राधिका को खून से लथपथ हालत में पाया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया और हत्या का केस दर्ज कर लिया गया।
लोग मारते थे ताना, इसलिए मारी गोली
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि लोग उसे ताना मारते थे कि वह बेटी की कमाई खा रहा है। राधिका ने टेनिस छोड़ने के बाद अपनी एकेडमी शुरू की थी और उससे अच्छी कमाई कर रही थी। पिता ने कई बार राधिका से एकेडमी बंद करने को कहा, लेकिन वह नहीं मानी। इसी बात को लेकर गुरुवार को बहस हुई, और गुस्से में आकर पिता ने उसे गोली मार दी।
पुलिस ने रिवाल्वर बरामद की
दीपक ने बताया कि लोग बार-बार उसे नीचा दिखाते थे। इस मानसिक दबाव से परेशान होकर उसने यह खौफनाक कदम उठाया। राधिका एक सफल खिलाड़ी थीं, जिन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीते थे। कंधे की चोट के बाद उन्होंने टेनिस एकेडमी खोली थी और युवाओं को ट्रेनिंग दे रही थीं। पुलिस ने दीपक से उसकी 32 बोर की रिवॉल्वर बरामद की है। वह घटना के बाद घर से भागा नहीं, बल्कि बेटी के शव के पास बैठा रहा।