छत्तीसगढ़
Ambikapur: बूचड़ खाने ले जा रहे मवेशियों से भरा कंटेनर पकड़ाया, आरोपियों को पकड़ कर भेजा गया जेल

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। (Ambikapur) कोतवाली थाना क्षेत्र के दरिमा चौक के पास मुखबिर की सूचना पर कंटेनर से भरी मवेशियों को पकड़ा गया है। दरसअल बजरंग दल को सूचना मिली थी कि पत्थलगांव से मवेशियों से भरी कंटेनर आ रही है। (Ambikapur) जिस पर बजरंग दल और कोतवाली पुलिस के द्वारा दरिमा चौक के पास घेराबंदी किया गया। जहां दो कंटेनर से भरी 57 नग मवेशियों को पुलिस ने पकड़ा है।
(Ambikapur) बताया जा रहा है कि मवेशियों को पत्थलगांव से उत्तरप्रदेश लेजाया जा रहा था। इधर कोतवाली पुलिस ने जब कंटेनर चालक से मवेशियों को ले जाने का दस्तावेज मांगा गया। तो इनके पास किसी भी प्रकार का कोई दस्तावेज नही दिखाया गया। जिस पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ पशु अधिनियम के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को जेंल भेज दिया गया है। वही मवेशियों को कांजी हाउस भेज दिया गया है।