सरगुजा-अंबिकापुर
Ambikapur: मैनपाट महोत्सव में सीएम ने की अनेक महत्वपूर्ण घोषणाएं, जानिए

अंबिकापुर। (Ambikapur) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज मैनपाट महोत्सव में अनेक महत्वपूर्ण घोषणाएं की। स्टेज निर्माण से लेकर मैनपाट में पुलिस मेस के लिए 1 करोड़ रुपए की स्वीकृति की गई है। करदना से कदनई एवं केनापर से घोघरा सड़क निर्माण की मंजूरी मिली है।
(Ambikapur) सीतापुर में पीजी कालेज भवन निर्माण की स्वीकृति के साथ मांड डायवर्सन में नहर निर्माण हुआ है।(Ambikapur) मैनपाट में इंदिरागांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय के शोध एवं अध्ययन केंद्र के लिए 85 एकड़ भूमि आबंटन की घोषणा।