देश - विदेश

Ukraine में भारतीय छात्र की मौत पर शशि थरूर बोले- यह एक भयानक त्रासदी

नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग और तेज हो गई है. रूस अब कीव पर निर्णायक हमले की तैयारी में है. वहीं भारत के लिए एक दुखद खबर है. खार्किव में आज सुबह रूसी गोलाबारी में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई। छात्र का नाम नवीन शेखरप्पा (21) है। जो कि कर्नाटक के जिले हावेरी का रहने वाला है। छात्र की मौत पर विदेश मंत्रालय ने दुख जताया है। इधर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ट्वीट कर कहा, यह एक भयानक त्रासदी है. मैं पीड़ित परिवार और उन सभी के लिए चिंतित हूं जो अभी भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं. हमें उन्हें घर पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए.

BIG Breaking: यूक्रेन में भारतीय छात्र की मौत, खार्किव में हुई गोलीबारी में गई जान

अरिंदम बागची ने कहा कि बड़े दुख के साथ यह बता रहा हूं कि खारकीव में जो हवाई हमले हो रहे हैं, उसमें एक भारतीय छात्र की मौत हो गई है. फिलहाल मंत्रालय छात्र के परिवार के साथ संपर्क में है. परिवार के साथ हमारी संवेदनाएं हैं.

इसके अलावा भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए सुरक्षित रास्ता दिया जाए क्योंकि कई छात्र अभी खारकीव और अन्य शहरों में फंसे हुए हैं.

Related Articles

Back to top button