Ambikapur: वर्दी का धौंस दिखाकर आरक्षक प्रवीण सिंह की दबंगई, पीड़ित दुकानदार ने गांधीनगर थाने में की शिकायत

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। इन दिनों मणिपुर पुलिस चौकी अपने कारनामों की वजह से सुर्खियों में बनी हुई है। इसी कड़ी मणिपुर पुलिस चौकी में पदस्थ पुलिस कर्मी का एक और कारनामा सामने आया है। जहां वर्दी का धौंस दिखाकर पुलिसकर्मी ने एक दुकान संचालक के साथ दुकान में घुसकर अभद्र व्यवहार किया है। जिसकी शिकायत पीड़ित दुकान संचालक ने गांधीनगर थाने में दर्ज कराई है।
दरअसल प्रिंस तिवारी नाम के युवक का आरोप है कि गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शासकीय शराब दुकान गंगापुर स्थित अपने पट्टे की जमीन पर वह गुमटी का संचालन कर जीवन यापन करता है। वही शनिवार की देर शाम पीड़ित अपने कर्मचारियों के साथ दुकान पर था तभी अचानक मणिपुर चौकी में पदस्थ आरक्षक प्रवीण सिंह और चौकी प्रभारी अनीता आयाम मौके पर पहुंचे। तभी अचानक आरक्षक प्रवीण सिंह वर्दी का रौब दिखाते हुए दुकान के अंदर घुसा और पीड़ित एवं उसके कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगा। पीड़ित का आरोप है कि आरक्षक दुकान खोलने के एवज में पैसे की मांग कर रहा था वही जब उसने पैसा देने से मना कर दिया तो आरक्षक ने उसके साथ अभद्र व्यवहार कर गाली गलौज करने लगा। इसमें मामले में पीड़ित ने आरक्षक प्रवीण सिंह और मणिपुर चौकी प्रभारी अनीता आयाम के खिलाफ गांधीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
पीड़ित द्वारा शिकायत दर्ज कराने के दौरान गांधीनगर थाने में मौजूद सीएसपी अखिलेश कौशिक ने पीड़ित को भरोसा दिलाया कि मामले की जांच कर दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ संविधानिक कार्यवाही की जायेगी।