Ambikapur: बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मंत्री शिव डहरिया का किया पुतला दहन, ये हैं वजह, Video

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। (Ambikapur) सरगुजा प्रभारी मंत्री शिव डहरिया के द्वारा युपी और बलरामपुर में हुए बलात्कार की घटना पर दिए गए तुलनात्मक बयान को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने (Ambikapur) घड़ी चौक पर पुतला दहन किया।

Robbery: अपराधियों के हौसले बुलंद, गार्ड को बंधक बनाकर लाखों रुपए की लूट, पढ़िए पूरी खबर

(Ambikapur) सरगुजा प्रभारी मंत्री शिव डहरिया के युपी के हाथरस में हुए दुष्कर्म की घटना को बड़ा घटना और बलरामपुर के घटना को छोटा बताने के बयान की बीजेपी कार्यकर्ताओं ने घोर निंदा कि हैं। वही बीजेपी के जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह ने नसीहत दी कि वे ऐसी घटनाओं की तुलना अन्य घटनाओं से ना करें।

Chhattisgarh: इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल के लिए हुआ इस फिल्म का चयन, अंचल के कलाकार ने निभाया है अहम भूमिका

Ambikapur: बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मंत्री शिव डहरिया का किया पुतला दहन, ये हैं वजह, Video
Exit mobile version