
जगदलपुर. छत्तीसगढ़ से विशाखापट्टनम जाने वाले सड़क मार्ग पर ओडिशा के कोरापुट में लैंड स्लाइड हो गया है, जिससे CG-ओडिशा-विशाखापट्टनम मार्ग बाधित है। ओडिशा प्रशासन ने मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया है जो आज दिनभर चलेगा।
कोरापुट के कलेक्टर ने बस्तर कलेक्टर को इसकी जानकारी दी है। ताकि स्थानीय प्रशासन इस मार्ग से गुजरने वालों को मार्ग बंद होने की सूचना दे सकें। बताया जा रहा है कि, तेज बारिश की वजह से लैंड स्लाइड हुआ है।