क्राईम

Crime: नाबालिग से दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, कोर्ट में पेश

रायपुर। 13 साल की नाबालिग बालिका से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गोबरा नवापारा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा. आरोपी तकेश्वर उर्फ छोटू पिता नारायण साहू, उम्र 21 वर्ष गोबरा नवापारा के ही खोलीपारा का रहने वाला है. 20 मार्च की शाम 6   आरोपी ने क्षेत्र की एक 13 साल की नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था.

घटना से डरी-सहमी नाबालिग ने उस दिन अपने परिजनों को घटना की जानकारी नहीं दी थी . लेकिन 21 मार्च की सुबह उसने हिम्मत कर परिजनों को आपबीती सुनाई, जिसके बाद परिजन उसे लेकर गोबरा नवापारा थाना पहुंचे, जहां थाना प्रभारी बोधन साहू द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए तमाम औपचारिकताएं पूर्ण कर आरोपी के विरुद्ध आईपीसी की धारा 376 और पॉक्सो की धारा 4-6 के तहत अपराध दर्ज करते हुए आरोपी को देर रात में ही हिरासत में ले लिया गया था.

आज 22 मार्च को आरोपी की विधिवत गिरफ्तारी कर उसे रायपुर स्थित न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा .

Related Articles

Back to top button