सरगुजा-अंबिकापुर
Ambikapur: 3 नए स्वास्थ्य केंद्र की स्वीकृति, सायेर,लुरेना और सोंटारी में खोले जाएंगे, उदयपुर में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट को मंजूरी मिली

शिव शंकर साहनी@अम्बिकापुर। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव की पहल पर सरगुजा में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए 3 नए स्वास्थ्य केंद्र की स्वीकृति मिली है। नए स्वास्थ्य केंद्र सायेर,लुरेना और सोंटारी में खोले जायेंगे वहीं उदयपुर में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट को मंजूरी मिली है।
आज महानदी भवन मंत्रालय में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 15वें वित्त आयोग के सुझाव अनुसार केंद्रीय बजट 2021-22 में विशिष्ट क्षेत्र, स्वास्थ्य क्षेत्र में अनुदान बजट हेतु भारत सरकार को प्रेषित की जाने वाली वार्षिक कार्य योजना के अनुमोदन के लिये राज्य स्तरीय समिति की द्वितीय बैठक आयोजित की गई। जहां यह निर्णय लिया गया।इस बैठक में जिला पंचायत सरगुजा के उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव उपस्थित रहे।