दंतेवाडा

Dantewada: 1300 जवानों को पदोन्नति की सौगात, 21 साल बाद इतनी बड़ी संख्या में जवानों को प्रमोशन, 25 हेड कॉन्सटेबल बने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर

दंतेवाड़ा। (Dantewada) राज्य गठन के बाद पहली बार बड़ी संख्या में जवानों को पदोन्नति मिली है. जवानों में ऐसे भी जवान शामिल हैं, जो लंबे समय से नक्सल प्रभावित जिलों में अपनी सेवा दे रहे हैं.

1300 जवानों को पदोन्नति की सौगात

पुलिस विभाग में एक साथ 1300 जवानों को पदोन्नति की सौगात मिली है. 1050 आरक्षकों को प्रधान आरक्षक में पदोन्नत किया गया है. 237 प्रधान आरक्षकों को सहायक उपनिरीक्षक के पद में पदोन्नत किया गया है. जिले के 25 प्रधान आरक्षकों को सहायक उप निरीक्षक बनाया गया है. प्रधान आरक्षकों को विभागीय परीक्षा लेने के साथ बस्तर पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में सात दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया था.

Bhilai: बिजली कटौती, शहर के इन इलाकों में 3 घंटे तक बिजली रहेगी गुल, BSP ने इस वजह से लिया फैसला, जानिए कब और किस क्षेत्र कब होगी कटौती

237 प्रधान आरक्षक को एएसआई के पद पर पदोन्नत

फिर संभाग के कुल 237 प्रधान आरक्षकों को एएसआई के पद पर पदोन्नत किया गया.  गुरुवार को बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने एएसआई के पद पर पदोन्नत हुए प्रधान आरक्षकों की सूची जारी की थी. इनमें बस्तर से 37, कोंडागांव से 29, नारायणपुर से 35, दंतेवाड़ा से 25, सुकमा से 22, बीजापुर से 37, कांकेर से 52, प्रधान आरक्षक शामिल है.

Related Articles

Back to top button