सरगुजा-अंबिकापुर

Ambikapur: नॉन वेंडिंग जोन में फास्ट फूड ठेला लगाने वालों पर कार्रवाई, संचालकों को हटाया गया, आम जनता को परेशानियों को देखते हुए निगम ने उठाया कदम

शिव शंकर साहनी @अंबिकापुर। (Ambikapur) नगर निगम के द्वारा चौपाटी स्थित सड़क किनारे नॉन वेंडिंग जोन में फास्ट फूड का ठेला लगाने वाले ठेला संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। निगम अमला कार्रवाई करते हुए सभी ठेला संचालकों को मौके से हटा दिया है।

दरअसल (Ambikapur) नगर निगम का कहना है कि इन ठेला संचालकों की वजह से सड़क पर जाम की स्थिति निर्मित होती है। वहीं आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके पूर्व ठेला संचालकों को सड़क किनारे ठेला लगाने से कई बार मना किया गया था बावजूद इसके ठेला संचालक अपने मन मुताबिक सड़क किनारे ठेला लगा रहे थे। जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।

इधर (Ambikapur) ठेला संचालकों का कहना है कि निगम की इस कार्रवाई से उनकी रोजी-रोटी पर असर पड़ा है। बीते कई वर्षों से वे चौपाटी स्थित सड़क किनारे फास्ट फूड का ठेला लगा रहे थे। निगम द्वारा रोजाना उनसे 10 रुपये शुल्क भी वसूल किया जा रहा था। लेकिन नगर निगम की टीम ने सूचना दिए बगैर अचानक कार्यवाही कर सभी ठेलों को हटवा दिया। ऐसे में ठेला संचालकों परिवार के भरण-पोषण के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है।

Related Articles

Back to top button