छत्तीसगढ़
शव वाहन में इमारती लकड़ी की तस्करी, वन विभाग ने 4 लोगों को हिरासत में लिया

शिव शंकर साहनी@सरगुजा। जिले में लकड़ी तस्कर बेखौफ हो गए हैं…उन्हें पुलिस और वन विभाग को कोई डर नहीं हैं..इस बीच तस्कर प्रशासन से बचने के लिए नई-नई तरक़ीब भी खोज रहे हैं…इसी बीच शासकीय शव वाहन से इमारती लकड़ी के तस्करी का मामला सामने आया हैं..विभाग ने शव वाहन से इमारती लकड़ी के 6 नग पटरा जब्त किया है..जिसे वन विभाग ने जब्त कर 4 लोगों को हिरासत में भी लिया है..मामला कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र के मैनपाट वन परिक्षेत्र का है।