Ambikapur: 21वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन, मंत्री शिवकुमार डहरिया और अमरजीत भगत समेत ये आलाअधिकारी रहे मौजूद

शिव शंकर साहनी @सरगुजा। (Ambikapur) जिले में चार दिनों तक खेले गए 21वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आज समापन हो गया। इस शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया और खाद्य मंत्री अमरजीत भगत सहित जिले के तमाम अधिकारी मौजूद रहे।
National: सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा- टीवी पर बहस से फैल रहा ज्यादा प्रदूषण
दअरसल चार दिवसीय राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का 14 नवम्बर को आगाज किया गया था। जिसमे दुर्ग जोन, बिलासपुर जोन, रायपुर जोन, बस्तर जोन सहित सरगुजा जोन के खिलाड़ियों ने भाग लिया था। जहां मिनिगोल्फ़ ,उडबाल, फुटबॉली सहित हॉकी खेलो का आयोजन किया गया.. (Ambikapur) इस राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में सरगुजा, दुर्ग और रायपुर के खिलाड़ियों ने बाजी मारी है।
(Ambikapur) इधर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुँचे नगरीय प्रशासन व सरगुजा प्रभारी मंत्री शिवकुमार डहरिया ने कहा कि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के द्वारा जिस तरीके से खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए और खेल सुविधाओं को बढ़ाने के लिए और छात्र-छात्राओं को इस खेल से जोड़कर आगे लाने मौका मिल रहा है..साथ ही कहा कि आने वाले समय में प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आगे लाने के लिए प्रतिभागियों को मौका मिलेगा।