Ambikapur: ‘हमर खून बचाही जिंदगी’ के अंतर्गत स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

शिव शंकर साहनी @अंबिकापुर। (Ambikapur) हमर खून बचाही जिंदगी अभियान के तहत सरगुजा जिले में कलेक्टर संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन में मेडिकल कॉलेज सह चिकित्सालय अंबिकापुर के समन्वय से प्राथमिक शाला भगवानपुर में बंग समाज के माध्यम से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर बंग समाज के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप धर के नेतृत्व में ग्राम पंचायत भगवानपुर के समीप स्थित प्राथमिक शाला भवन में संपादित किया गया।
(Ambikapur) बंग समाज के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप धर ने बताया कि अंबिकापुर का मौसम इतना खराब होने के बावजूद भी बंग समाज ने जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में सभी ने पूरे उत्साह से भाग लिया, रक्तदान शिविर के शुभारंभ में शिक्षक नरोत्तम विश्वास ने अपना रक्तदान कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ कराया, हमर खून बचाई जिंदगी अभियान के तहत जिला प्रशासन ने आयोजित की।
(Ambikapur) महत्वकांक्षी योजना एवं अभिनव पहल हेतु मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर से डॉक्टर विकास पांडे ब्लड बैंक प्रभारी , अंजुला मिश्रा, संध्या सिंह , अंजय कुजूर, रीता थामस एवं उनकी टीम पूरे मनोयोग से प्रत्येक रक्तदाता का ब्लड प्रेशर और हीमोग्लोबिन की जांच और ब्लड के ग्रुप की जांच उपरांत रक्तदान करने हेतु संबंधों को अधिकृत किया ब्लड दान करने वाले प्रत्येक डोनर को बंग समाज की ओर से जूस एवं स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई,
हमर खून बचा हे जिंदगी अभियान को सफल बनाने में दिलीप धर सहित जिला परियोजना अधिकारी,साक्षरता गिरीश गुप्ता,संकुल शैक्षिक समन्वयक निरंजन विश्वास ,शिव शंकर दास ,आशीष सील, दीपेश धर ,सतीश घोष, सुशांत घोष (पार्षद) , सुभाष नंदी ,विजय अधिकारी ,गणेश मंडल, सत्यनारायण भगत, सुनीता भगत, प्रमिला कुशवाहा, सहित बंग समाज के युवाओं का सक्रिय सहयोग रहा।
रक्त दान महा दान स्वस्थ व्यक्ति द्वारा हर तीन से चार महीने में दिया जा सकता है l नियमित रक्तदान करने से हृदय आघात , कैंसर, लीवर से संबंधी बीमारी से भी बचाव होता है।
18 से 60 वर्ष के बीच उम्र का कोई भी व्यक्ति जिसे बीपी व शुगर ना हो ,रक्तदान कर सकता है। समाज समाज सेविका वंदना दत्ता ने बताया कि आर्य महिला बंद समिति के सदस्यों द्वारा भी रक्तदान किया जा रहा है जो काफी सराहनीय है।