Ambikapur: 17 दिव्यांगों को मिली नई जिंदगी, रायपुर में लगाया जाएगा कृत्रिम अंग, ट्रेनिंग और एक्सरसाइज के बाद लौटेंगे अंबिकापुर

शिव शंकर साहनी@सरगुजा। जिला प्रशासन की पहल पर दिव्यांग जनों को एक नई जिंदगी मिलने जा रही है। दरअसल 17 दिव्यांग जनों को बस से रायपुर भेजा गया है। जहां उन्हें कृत्रिम अंग लगवाया जाएगा। जबकि 3 दिनों की विशेष ट्रेनिंग और एक्सरसाइज के बाद सभी हितग्राहियों अंबिकापुर वापस लौटेंगे। रायपुर रवाना होने के दौरान हितग्राहियों में काफी खुशी देखने को मिली।

सरगुजा जिले में जिला प्रशासन के द्वारा दिव्यांग जनों के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया था। जिनमें रायपुर के डॉक्टरों की टीम अंबिकापुर पहुंचकर कृत्रिम हाथ पैर से दिव्यांग जानो का माप लेकर सभी के लिए रायपुर में कृत्रिम अंग बनाए गए हैं। इसी कड़ी में सरगुजा जिले के 50 से अधिक लोगों को रायपुर भेजा गया। जबकि इसके पूर्व भी दो चरणों में दिव्यांग जानों को रायपुर भेजा गया था। वही सोमवार को समाज कल्याण विभाग कार्यालय से 17 लोगों को जिला प्रशासन की मदद से बस द्वारा राजधानी रायपुर रवाना किया गया है सरगुजा कलेक्टर संजीव झा के द्वारा हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया गया। राजधानी रायपुर में सभी हितग्राहियों को कृत्रिम अंग लगाए जाएंगे साथ ही 3 दिनों की विशेष ट्रेनिंग एक्सरसाइज भी कराई जाएगी जिसके बाद सभी लोग पुनः वापस अंबिकापुर पहुंचेंगे। 

गौरतलब है कि सरकार की इस योजना से दिव्यांगजनो की जिंदगी में एक नया बदलाव देखने को मिलेगा। वही कृत्रिम अंग लगवाने जा रहे हैं लोगों ने बताया कि उनके द्वारा अंग का नाप दिया गया था, वर्तमान में सभी का एक अंग काम नहीं कर पाने से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था वहीं अब जिला प्रशासन की पहल से लोगों को कृत्रिम अंग मिल सकेगा जिसे निश्चित उनके जीवन पर बदलाव भी देखने को मिलेगा। रायपुर रवाना होने के दौरान हितग्राही काफी खुश नजर आये 

Exit mobile version