कर चोरी मामले में केंद्रीय जीएसटी टीम की कार्यवाही, 2 गिरफ्तार

रायपुर. केंद्रीय जीएसटी टीम ने राजधानी रायपुर में कर चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ नकली इनपुट टैक्स क्रेडिट बनाने और कर चोरी के साक्ष्य मिले थे. जिसके आधार पर केंद्रीय जीएसटी टीम ने कार्रवाई की है.
जांच में पता चला कि कंपनी के निदेशक मो तबरेज अमदानी और चार्टेड एकाउंटेड ने मिलकर फर्जी फर्मों का समूह बनाया है. इन फर्मों के समूह के माध्यम से तबरेज और तिवारी ने 114.70 करोड़ रुपये का नकली इनपुट टैक्स क्रेडिट बनाया. इसके बाद किसी भी प्रकार के माल और सेवाओं की आपूर्ति किए बिना 1.92 करोड़ रुपये का नकली क्रेडिट कई फर्मों को पारित किया. इसके साथ ही 112.78 करोड़ रुपये के फर्जी आईटीसी और पारित करने की योजना बना रहे थे. लेकिन सीजीएसटी रायपुर आयुक्त की त्वरित और समय पर की गई कार्रवाई के कारण वे ऐसा करने में विफल रहे.
सीजीएसटी आयुक्त अतुल गुप्ता ने बताया कि “दोनों आरोपियों को केंद्रीय टीम ने सीजीएसटी 2017 की धारा 69 (1) के प्रावधान के तहत गिरफ्तार किया है. दोनों को अदालत के समक्ष पेश किया गया. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने आरोपियों को 14 दिनों की रिमांड पर भेजा है.”