जांजगीर-चांपाछत्तीसगढ़

Janjgir-Champa:  किसान से घूस लेकर काम नहीं करने वाला पटवारी गिरफ्तार, नायब तहसीलदार ने दर्ज कराया FIR, एक दिन पहले हुआ था सस्पेंड

जांजगीर-चांपा। जिले किसान से घूस लेकर भी काम नहीं करने वाले पटवारी देवेंद्र कुमार साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। किसान ने डरा धमकाकर रुपए मांगने की शिकायत पर पामगढ़ के नायब तहसीलदार अभिजीत राजभानु ने हल्का नंबर 23 के पटवारी देवेंद्र कुमार साहू के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। एक दिन पहले ही पटवारी को निलंबित किया गया था।

जानकारी के मुताबिक 31 मई को कोड़ाभाठ के किसान राजकुमार कुर्रे ने पटवारी के खिलाफ उनको शिकायत दी है। आरोप लगाया है कि उसे डरा धमका कर काम कराने की एवज में 4000 रुपए वसूले गए। इसके बाद भी उसका काम नहीं किया गया। इस दौरान किसान ने अपने सहयोगी की मदद से उसका वीडियो बना लिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एक ही दिन पहले ही पामगढ़ SDM भास्कर सिंह मरकाम ने पटवारी को सस्पेंड कर दिया था।

Related Articles

Back to top button