सरगुजा-अंबिकापुर

Ambikapur: दोहरे हत्याकांड की सुलझी गुत्थी, मां-बेटे की हत्या करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, धारदार हथियार से उतारा था मौत के घाट

शिव शंकर साहनी@सरगुजा। (Ambikapur) जिले के केदमा चौकी अंतर्गत रविवार को हुए दोहरे हत्याकांड के मामला में पुलिस ने गांव के ही 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में पेश किया है। आरोपियों ने जमीन विवाद के चलते मां और बेटे की धारदार हथियार से हत्या कर फरार हो गए थे।

(Ambikapur) सरगुजा जिले के उदयपुर ब्लाक स्थित केदमा पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम सितकालो में हुए दोहरे हत्याकांड के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। (Ambikapur) रविवार की दोपहर करीब ढाई बजे खेत में मेड बांधने का काम कर रहे मां बेटे की गांव के चार लोगो ने मिलकर धारदार हथियार कर हत्या कर दी है। जबकि हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद चारो आरोपी फरार हो गए थे।

वही सोमवार को पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर हत्या के मामले में फरार चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

गौरतलब है कि रविवार की दोपहर सितकालो के जोकपार जंगल में 47 वर्षीय भुनेश्वर  मां तुली बाई के साथ वन भूमि के खेत में मेड बांधने का काम कर रहे था। इसी दौरान गांव के ही रतिराम मझवार, और प्रेमसाय अपने अन्य 2 साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और मां बेटे की हत्या कर दी थी। फिलहाल केदमा चौकी पुलिस चारों आरोपियों को न्यायिक रिमांड में पेश कर उन्हें जेल भेज दी है।

Related Articles

Back to top button