Ambikapur: 14 नग साल जप्त…नहीं थम रहा लकड़ी की अवैध तस्करी….युवक गिरफ्तार…..चालक फरार

शिव शंकर साहनी@सरगुजा। (Ambikapur) जिले के लखनपुर पुलिस ने लकड़ी तस्करी कर रहे एक युवक सहित 14 नग साल बल्ली और मिनी ट्रक को जप्त किया. पुलिस ने बताया की मुखबिर से सूचना मिली थी कि लकड़ी की अवैध तस्करी की जा रही है. जिस पर थाना प्रभारी शिशिर कांत सिंह द्वारा टीम बनाकर ग्राम चैनपुर पहुंचे. जहाँ अवैध लकड़ी की तस्करी की जा रही थी.
(Ambikapur) बताया जा रहा है कि आरोपी सुखसाय सानीबर्रा निवासी अपने अन्य साथियों के साथ लकड़ी तस्करी कर रहा था.
(Ambikapur) गौरतलब है कि मिनी ट्रक के आगे और पीछे का नंबर अलग-अलग था. लखनपुर पुलिस जब मौके पर पहुंची तो ट्रक के चालक के द्वारा गाड़ी को भगाकर ले जाने की कोशिश करने लगे. इसी दौरान आंगनबाड़ी के समीप पत्थर से वाहन जा टकराया जिसके बाद मौके से चालक फरार हो गया.
Drugs Case: भारती सिंह और पति हर्ष पहुंचे NCB ऑफिस….फ्लैट से बरादम हुआ था गांजा
इधर लखनपुर पुलिस के धारा 102 के तहत 14 नग साल बल्ली ,ट्रक और युवक को गिरफ्तार अग्रिम कार्यवाही के लिए वन विभाग को सौंप दिया गया है।