सरगुजा-अंबिकापुर

Ambikapur: जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव, मंत्री अमरजीत भगत के करीबी अधिवक्ता प्रवीण गुप्ता बनें अध्यक्ष, जानिए उपाध्यक्ष पद में किसको मिली जीत!

शिव शंकर साहनी@सरगुजा। (Ambikapur) जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव आज काफी गहमा गहमी के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. सुबह 10 बजे से हुए मतदान के बाद शाम 6 बजे अध्यक्ष समेत सभी पदों के नतीजे आ गए. जिसमे अध्यक्ष पद के लिए मंत्री अमरजीत भगत के नजदीकी अधिवक्ता प्रवीण गुप्ता ने बाजी मारी.

चुनाव की खास बात यह रही कि इस बार भाजपा मानसिकता का कोई भी प्रत्याशी चुनाव मैदान मे नहीं था. अधिवक्ता संघ के चुनाव मे कुल 640 मतदाता थे. जिसमे 586 मतदाताओ ने मतदान किया. कुल हुए मतदान मे 37 मतदाताओं ने डाक मत पत्र के माध्यम से मतदान किया है.

(Ambikapur) इधऱ नतीजे आने के बाद अध्यक्ष पद पर दो प्रत्याशियों के बीच हुए चुनाव मे प्रवीण गुप्ता ने बाजी मारी. उन्होंने अपने विरोध मे चुनाव लड़ रहे राजन वर्मा को 173 मत से मात दी.

प्रवीण गुप्ता को 379 मत और अध्यक्ष पद के दूसरे प्रत्याशी प्रत्याशी राजन वर्मा को 206 मत मिले. उपाध्यक्ष पद के लिए चार प्रत्याशी चुनाव मैदान मे थे. जिसमे श्याम नारायण पाण्डेय ने 259 वोट पाकर उपाध्यक्ष पद पर जीत का परचम लहराया. इसी तरह सचिव पद के लिए तीन अधिवक्ता प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. जिसमे मोहम्मद शाहिद खान ने 312 वोट पाकर जीत दर्ज की. इसके अलावा कोषाध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान मे थे. जिसमें अरविन्द कुमार सिंह ने 219 वोट पाकर बाजी मारी. वही ग्रंथापाल पद पर तीन अधिवक्ताओं ने भाग्य आजमाया. जिसमे धनजंय मिश्रा ने 334 वोट पाकर जीत दर्ज की.

साथ ही सांस्कृतिक एंव क्रीडा सचिव पद के लिए दो प्रत्याशी चुनाव मैदान मे थे. जिसमे चंद्रेश नंदन झा ने सर्वाधिक 443 वोट पाकर सांस्कृतिक एंव क्रीडा सचिव पद पर जीत दर्ज की.इतना ही नहीं महिला उपाध्यक्ष पर अर्चना सिंह निर्विरोध चुनी गई।

Related Articles

Back to top button