राजनीति
इस वजह से तृणमूल कांग्रेस ने मोदी सरकार की आलोचना, सांसद ने ट्वीट कर कहा- पीएम और अमित शाह को कोई परवाह नहीं

नई दिल्ली. तृणमूल कांग्रेस ने 17वीं लोकसभा के लगभग ढाई वर्ष हो जाने के बावजूद भी उपाध्यक्ष पद रिक्त होने को लेकर सरकार की आलोचना की है।
तृणमूल सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को संसद की परवाह नहीं है। उन्होंने कहा कि वर्तमान लोकसभा में अभी भी कोई उपाध्यक्ष नहीं है। इस पद के चुनाव के लिए औसत समय दो महीने है। 2019 में चुनी गयी सरकार को दो वर्ष से ज़्यादा हो चुके हैं।