Amazon या flipcart, कहां मिल रहे सस्ते टीवी, स्मार्टफोन और iPhone, यहां जानिए
नई दिल्ली। अगर आप अपने लिए नया टीवी, स्मार्टफोन या iPhone खरीदने की सोच रहे हैं तो ये वक़्त इसकी खरीदारी का बेस्ट है. दरअसल, इस वक्त अमेजन और फ्लिपकार्ट पर सेल चल रही है. सेल में टीवी, फ्रिज, स्मार्टफोन, iPhone और दूसरे गैजेट्स पर अच्छा खासा डिस्काउंट दिया जा रहा है. आज हम आपको इस लेख में ये बताने वाले हैं कि आपको सस्ते स्मार्टफोन, टीवी और iPhone कहां मिलेंगे. यानि अमेजन खरीदारी के लिए सही है या फ्लिपकार्ट.
यहां मिलेगा सस्ता सामान
अगर आप iPhone 14 खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये आपको अमेजन पर सस्ता मिलेगा. अमेजन पर iPhone 14 की कीमत 128GB वेरिएंट के लिए 66,999 रुपये है. इसके अतरिक्त आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 750 रुपये का डिस्काउंट अलग से मिलेगा. मोबाइल फोन पर कंपनी 55,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है. इधर फ्लिपकार्ट में iPhone 14 के 128GB वेरिएंट की कीमत 68,999 रुपये है. एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. कंपनी 35,600 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है.
अगर आप एंड्रॉइड स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो पहले रेट को दोनों जगह कंपेयर कर लें. दरअसल, अलग-अलग स्मार्टफोन पर अलग-अलग ऑफर दोनों वेबसाइट पर दिया जा रहा है. जैसे Redmi Note 12 Pro 5G के 6G रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत फ्लिपकार्ट पर 23,999 रुपये है. एक्सिस और HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 3,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. साथ ही 21,650 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी कंपनी दे रही है.
अमेजन की बात करें तो यहां यही फोन(Glacier Blue) 23,128 रुपये में लिस्ट किया गया है. मोबाइल फोन पर 21,550 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 750 और डेबिट कार्ड पर 500 रुपये का डिस्काउंट अलग से दिया जा रहा है.
यहां सस्ते मिल रहें टीवी
दोनों वेबसाइट पर अलग-अलग टीवी पर अलग-अलग डिस्काउंट दिया जा रहा है. फ्लिपकार्ट पर Mi 5A 80 cm (32 inch) HD Ready LED स्मार्ट एंड्रॉइड टीवी की कीमत 11,999 रुपये है. अगर आप टीवी को HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदते हैं तो आपको 15,00 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. वहीं अमेजन पर इस टीवी की कीमत 11,999 रुपये ही है लेकिन यहां SBI और आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड पर केवल 1,250 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
कुल मिलाकर, दोनों वेबसाइट पर अलग-अलग डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. हमारी सलाह ये है कि आप किसी भी सामान को खरीदने से पहले दोनों जगह कंपेयर कर लें.