
रायपुर। बीजेपी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने प्रेसवार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रथम चरण का मतदान बस्तर में कल समाप्त हुआ। दूसरे चरण का मतदान 26 को होना है। उन्होंने इस लोकसभा चुनाव में जीत का दावा किया है। साथ ही बीजेपी लोगों का भला , लोगों का सम्मान और देश का विकास करेगी।
वीओ- पत्रकार वार्ता के बीच संजय श्रीवास्तव ने बस्तर से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखामी पर तंज कसते हुए कहा कि कवासी लखमा अपने बेटे के लिए लड़की देखने गए थे लेकिन उनको ही लड़की दे दी गई। इसका मतलब यह है की वह चुनाव लड़ना नहीं चाहते है, उन्हें जबरदस्ती चुनाव लड़वाया जा रहा है।