बिलासपुर

Bilaspur: नगरीय निकाय उपचुनाव में मतदान के पूर्व बिलासपुर पुलिस का फ्लैग मार्च, देखिए तस्वीरें

बिलासपुर। (Bilaspur) जिले की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर के निर्देशानुसार बिलासपुर के तारबाहर में वार्ड क्रमांक 29 में नगरी निकाय उपचुनाव निर्धारित है जिसमें आगामी 20 दिसंबर को मतदान किया जाना है इस दौरान चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन कराने तथा सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में बिलासपुर पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया।

Bilaspur में बीच सड़क पर युवकों की गुंडागर्दी, मैनेजर को होटल से खींचकर सड़क पर पीटा, हाथ जोड़कर बार-बार करता रहा निवेदन

फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस द्वारा  तारबाहर क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 29 में सभी मतदाताओं को तथा प्रत्याशी को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करने के संबंध में जानकारी दिया गया। इस दौरान पुलिस द्वारा वार्ड वासियों को शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराने तथा उप चुनाव संपन्न कराने तथा किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति होने पर वैधानिक कार्यवाही करने असामाजिक तत्वों पर रोक लगाने मतदान केंद्र  तथा परिसर  में किसी भी तरह से निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों का उल्लंघन होने पर वैधानिक कार्यवाही करने पुलिस  द्वारा आज फ्लैग मार्च निकाला गया।

फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस पार्टी पुलिस लाइन बिलासपुर से निकलकर सत्यम चौक-अग्रसेन चौक- होते हुए पुराना बस स्टैंड पहुंची जहां पैदल मार्च करते हुए शिव टॉकीज चौक- तारबाहर चौक पहुंची एवं संपूर्ण टीम तारबाहर क्षेत्र में पैदल पेट्रोलिंग करते हुए डिपूपारा तारबहार बस्ती होते हुए व्यापार विहार पहुंची जहां से श्रीकांत वर्मा मार्ग- मैग्नेटो मॉल चौक होते हुए वापस पुलिस लाइन पहुंची ।

Related Articles

Back to top button