National: प्याज ने तरेरी आंखे, टमाटर हुआ लाल, सब्जियों पर भी महंगाई की मार

नई दिल्ली। (National) एक बार फिर महंगाई आम जनता को रुला रही है. सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. महाराष्ट्र और कर्नाटक में भारी बारिश की वजह से इनकी आवक घटी है. पेट्रोल-डीजल के दामों में बेहताशा बढ़ोत्तरी भी इसकी बड़ी वजह है. धनिया भी 200 रुपये किलो तक बिक रहा है.
(National) महाराष्ट्र में भारी बारिश से प्याज की फसल पर असर पड़ा है. मध्य प्रदेश और कर्नाटक से भी आवक कम हुई है ऐसे में कुछ दिनों पहले तक कम भाव पर बिक रही प्याज अब थोक में 40 रुपये किलो तक पहुंच गई है.
टमाटर का भाव 25 किलो के लिए 900 रुपये हो गया है. (National) न्यूज एजेंसी की खबर के मुताबिक दिल्ली के खुदरा बाजारों में प्याज का भाव 50 रुपये किलो तक पहुंच गया है.
ये पहले 35 से 40 रुपये किलो था. व्यापारी एक बड़ी वजह पेट्रोल और डीजल के भाव का बेहताशा बढ़ना है. वहीं सब्जियों की आवक कम होने का असर तो है ही.