Allu Arjun: जब शूटिंग से 16 दिनों बाद वापस घर लौटे अल्लू अर्जुन….बच्चों ने ऐसे किया स्वागत….देखकर आप भी रह जाएंगे दंग

मुंबई। साउथ के सुपरस्टार एक्टर अल्लू अर्जुन शूटिंग खत्म कर जब 16 दिनों बाद वापस घर लौटे तो उनके बच्चों ने खास अंदाज में उनका स्वागत किया। जिसकी तस्वीर अल्लू अर्जुन ने अपने इंस्टा पोस्ट पर शेयर की है। पोस्ट में देखा जा सकता है कि उनके बच्चों ने फूलों से वेलकम नाना लिखा है। और उनकी नन्हीं बेटी सामने खड़ी नजर आ रही है।
बेटी ने कुछ इस तरह किया स्वागत
अल्लू अर्जुन ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा- 16 दिनों तक बाहर रहने के बाद जब वापस लौटा तो मेरा इस खास अंदाज में स्वागत किया गया। उनकी पोस्ट को कुछ ही देर में 13 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं। कमेंट सेक्शन में लोग अल्लू अर्जुन के बच्चों की तारीफें करते दिखाई दिए। एक यूजर ने लिखा- आपके बच्चे आपसे बहुत प्यार करते हैं।
इस पोस्ट के अलावा अल्लू अर्जुन ने अपनी इंस्टा स्टोरी में एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें उनकी बेटी उनसे तमिल में कुछ कहती नजर आ रही है। बता दें कि अल्लू अर्जुन की बेटी का नाम अरहा है और उनके बेटे का नाम अयान है। अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा ब्लॉकबस्टर हिट रही है। भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी फिल्म को काफी सराहा जा रहा है।