StateNewsChhattisgarhछत्तीसगढ़

रेत माफिया से डील का कथित ऑडियो वायरल, पामगढ़ विधायक घेरे में

पामगढ़। छत्तीसगढ़ की राजनीति में हड़कंप मच गया है। कांग्रेस की पामगढ़ विधायक शेषराज हरबंश का एक कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें उन्हें रेत माफिया से पैसों की डील करते हुए सुना जा सकता है। बातचीत में न सिर्फ अफसरों को “सेट” करने की बात सामने आई, बल्कि मासिक रकम तय करने तक की चर्चा की गई है।

कथित ऑडियो में विधायक और रोशन नामक व्यक्ति के बीच संवाद होता है, जिसमें रेत खनन से जुड़े सौदे और रकम पर सहमति बनती सुनाई देती है। विधायक कथित रूप से कहती हैं- “2 लाख कलेक्टर को, 2 लाख SDM को और 5 लाख मुझे देने होंगे, तभी तुम्हें काम करने दिया जाएगा।” इसके अलावा राघवेंद्र नाम के एक अन्य व्यक्ति को 1 लाख रुपये देने का जिक्र है। यानी कुल 10 लाख रुपये मासिक भुगतान की डील की बात कही गई। हालांकि इस ऑडियो की न तो आधिकारिक पुष्टि हुई है और न ही प्रशासन की ओर से कोई बयान सामने आया है।

इस विवाद ने कांग्रेस को असहज कर दिया है। विपक्ष ने इसे बड़ा मुद्दा बनाते हुए कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। उधर, विधायक शेषराज हरबंश ने मामले में सफाई देने के लिए आज दोपहर 3 बजे प्रेस वार्ता बुलाने की घोषणा की है। माना जा रहा है कि वे इस ऑडियो पर अपना पक्ष रखकर स्थिति स्पष्ट करेंगी। फिलहाल, इस कथित ऑडियो ने पामगढ़ से लेकर पूरे प्रदेश की राजनीति को गरमा दिया है। कांग्रेस के लिए यह मामला नई मुश्किलें खड़ा कर सकता है, वहीं भाजपा और अन्य विपक्षी दलों को सरकार व विधायकों पर सीधा हमला बोलने का मौका मिल गया है।

Related Articles

Back to top button