ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में वोट चोरी का आरोप: भूपेश बोले- कुरुद में 250 फर्जी वोटर, अजय चंद्राकर ने मांगा पूरे राज्य का पुनर्निरीक्षण

रायपुर। रायपुर में राजनीतिक सरगर्मी तब बढ़ गई जब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ में भी वोट चोरी हो रही है। उन्होंने दावा किया कि कुरुद विधानसभा क्षेत्र में करीब 250 ऐसे वोटर हैं जिनके नाम अभनपुर (रायपुर) की वोटर लिस्ट में भी दर्ज हैं। बघेल के मुताबिक, यह जानकारी उन्हें कुरुद के एक युवक ने दी, जिसने उन्हें मतदाता सूची की आधिकारिक कॉपी दिखाई।

भूपेश बघेल ने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है। पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं—जैसे बिलासपुर में एक ही घर में 150 से अधिक वोटर और भिलाई के एक क्वार्टर में 86 मतदाता दर्ज पाए गए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा देशभर में इस तरह की गड़बड़ियों का सहारा लेती है, जैसा कि राहुल गांधी ने बेंगलुरु सेंट्रल में 1 लाख फर्जी मतदाताओं का मुद्दा उठाकर कहा। राहुल गांधी के आरोपों पर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू की प्रतिक्रिया को लेकर बघेल ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल ने सवाल चुनाव आयोग से पूछे हैं, तोखन साहू क्यों परेशान हो रहे हैं? उन्होंने यह भी कहा कि राहुल द्वारा उठाए गए पांचों बिंदू पूरी तरह सही हैं।

इधर, कुरुद से भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने बघेल के दावों को गंभीर बताते हुए कहा कि केवल कुरुद ही नहीं, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ की मतदाता सूची का बिहार की तरह पुनर्निरीक्षण होना चाहिए। उन्होंने बघेल से भी इस मांग का समर्थन करने को कहा और सुझाव दिया कि कांग्रेस को अनियमितताओं पर आपत्ति दर्ज करानी चाहिए और चुनाव आयोग में जवाबदेही तय करनी चाहिए। मामला अब प्रदेश में राजनीतिक बहस का केंद्र बन गया है, जहां एक ओर कांग्रेस वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के सबूत दिखा रही है, वहीं भाजपा भी जांच की मांग कर रही है, जिससे यह मुद्दा आने वाले चुनावी माहौल को और गर्मा सकता है।

Related Articles

Back to top button