कुम्हारी टोल नाका पर अवैध वसूली का आरोप, कांग्रेस का बीजेपी सरकार पर निशाना

रायपुर। रायपुर-भिलाई नेशनल हाईवे पर स्थित कुम्हारी टोल नाका एक बार फिर विवादों में है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि इस टोल नाके पर आम लोगों से अवैध रूप से टोल वसूला जा रहा है।
कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय ठाकुर ने कहा कि रोजाना हजारों वाहन इस टोल से गुजरते हैं और उन्हें गैरकानूनी रूप से शुल्क चुकाना पड़ता है, जबकि खुद भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने इसे अवैध घोषित किया है।
धनंजय ठाकुर ने कहा कि सांसद अग्रवाल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर टोल को बंद कराने की मांग की थी, फिर भी अब तक टोल वसूली जारी है। कांग्रेस ने इसे “टोल टैक्स घोटाला” करार देते हुए सवाल उठाया है कि यह वसूली किसके संरक्षण में हो रही है और यह पैसा किस खाते में जा रहा है।
कांग्रेस का आरोप है कि यह मामला आम जनता के शोषण का है और सरकार की मूक सहमति इसमें शामिल है। पार्टी का कहना है कि इस टोल नाके को लेकर कई बार प्रदर्शन किए गए, गडकरी को भी ज्ञापन सौंपा गया, लेकिन सरकार की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। कांग्रेस ने मांग की है कि इस टोल वसूली की निष्पक्ष जांच की जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो। साथ ही जनता को इस तरह की लूट से बचाने के लिए टोल नाका तत्काल बंद किया जाए।