गोवर्धन सिन्हा@डोंगरगढ़। शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोंगरगढ़ में फर्जी तरीके से कॉलेज में छात्र-छात्राओं का एडमिशन किए जाने का मामला सामने आया है एनएसयूआई के अध्यक्ष डाकेश्वर वर्मा ने बताया कि लास्ट एडमिशन 30 जुलाई अंतिम तिथि थी। लेकिन कॉलेज प्रबंधन द्वारा मनमानी तरीके से 3 अगस्त तक दो छात्रों का एडमिशन लिया गया है जिसका सबूत अपने पास होना बताया है। छात्रों ने जमकर नारेबाजी की और ज्ञापन सौंपकर जांच की मांग की।
वहीं शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोंगरगढ़ की प्रभारी प्राचार्य ई. व्ही. रेवती छात्रों द्वारा जो आरोप लगाया जा रहा है वह निराधार है क्योंकि एडमिशन उन्हीं का लिया गया है जो आरक्षित था, जिसमें एसटी एससी महिला शामिल है।