Counter Charges: खाद को लेकर आरोप प्रत्यारोप, बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा, तो विधायक गुलाब कमरो बीजेपी पर हुए हमलावर…..जानिए क्या कहा

धीरेन्द्र विश्वकर्मा@कोरिया। (Counter Charges) जिले में रासायनिक खादों की कमी अब राजनीतिक दलों के मध्य आरोप-प्रत्यारोप का दौर हुआ शुरू। वहीं भाजपा द्वारा रैली व सभाओं के माध्यम से छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ मोर्चा भी खोल दिया गया है तो कांग्रेस के विधायक गुलाब कमरों बीजेपी पर हमलावर हैं ।
(Counter Charges) भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक श्याम बिहारी जयसवाल ने छत्तीसगढ़ सरकार को कोसते हुए कहा है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने धान उत्पादन रकबा कम करने के लिए साजिश के तहत बनावटी खाद किल्लत पैदा करने की कोशिश की है इसके लिए जहां वह केंद्र से कम रसायनिक खाद मंगवा रही है। (Counter Charges) वहीं इसके आड़ में वह 2 रुपए के गोबर को 10 रुपए का खाद बनाकर बेचने कर बेच रही है।
सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष व विधायक गुलाब कमरों का कहना है कि छत्तीसगढ़ में किसानों की सरकार है किसानों की चिंता करती है। केंद्र से हमने 11 लाख 75 हजार मैट्रिक टन खाद मांगा गया था, लेकिन मात्र 55 प्रतिशत खाद मिला है । 15 साल में भाजपा ने कुछ नहीं किया अगर इनको धरना आंदोलन करना है तो केंद्र सरकार के सामने जाकर करें। जहां पर किसान आंदोलन कर रहे हैं । छत्तीसगढ़ में किसानों की सरकार है। किसानों की लगातार चिंता कर रही। हमने पूरे प्रदेश में 6 लाख वर्मी कंपोस्ट खाद तैयार किया है। जिसमें से हमने साढ़े चार लाख खाद सोसायटियों में भेज दिया गया है जहा किसानों ने लिया है । छत्तीसगढ़ सरकार जैविक खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गोबर खरीदकर उसे वर्मी कंपोस्ट बना रही है ।