
नितिन@रायगढ़। जिला मुख्यालय से लगे ग्राम कलमी से आए ग्रामीणों का आरोप है कि गांव का सरपंच और उसके सहयोगी राशन कार्ड के नवीनीकरण के नाम पर प्रत्येक ग्रामीण हितग्राही से 100/100 रु की अवैध उगाही कर रहा है। साथ ही केवाईसी के लिए भी ग्रामीण हितग्राहियों को बार बार बुलवा रहा है। उनके द्वारा इसके पीछे की वजह पूछे जाने पर सरपंच उनसे दुर्व्यवहार करते हुए पैसे लिए जाने को सही बता रहा हैं।
सरपंच के उक्त कृत्य के खिलाफ लिखित आवेदन लेकर ग्रामीण कलेक्टर रायगढ़ के पास पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि सरपंच केवरा बाई सतनामी और उसका पति उत्तरा कुमार जांगड़े (जो गांव में सरकारी राशन वितरण की दुकान का संचालन करता है)वह प्रत्येक ग्रामीण हितग्राहियों से राशन कार्ड के नवीनीकरण के नाम पर 100_100 रु की अवैध उगाही कर रहा है। जबकि शासन के द्वारा हितग्राहियों को यह सुविधा मुफ्त में दी जाने की मुनादी भी करवाई गई थी। इसके बाद पैसों के उक्त उगाही के पीछे का कारण पूछने पर सरपंच पति उत्तरा कुमार उनसे पैसे देकर ही राशन कार्ड के नविनीकरण की बात कही जा रही है। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है कि सरपंच के शह पर उसका पति उत्तरा कुमार नया राशन कार्ड बनवाने वाले कुछ ग्रामीणों से 5000 रु भी लिए है। वह गांव में कई जगहों पर खाली पड़ी सरकारी जमीन पर मकान बनवा चुका है।उसके इस कृत्य में ग्राम सचिव भी बराबर का हिस्सेदार है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कलेक्टर साहब से मांग की है कि गांव में भ्रष्टाचार और अवैध उगाही सहित अन्य मामलों में संलिप्त ग्राम सरपंच,उसके पति और सचिव के खिलाफ जल्दी से जांच करवाते हुए उचित दंडातम्क कार्यवाही करें।।