क्राईम
शादी में मनपसंद गाना नहीं बजाए जाने पर कर दी हत्या, बाराती ने रेत दिया युवक का गला
सुल्तानपुर

जिले में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात हुई है, शादी में मनपसंद गाना नहीं बजाए जाने को लेकर विवाद होने के बाद एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया गया. मामला यूपी के सुल्तानपुर जिले का हैं.
इस वारदात को लेकर पुलिस ने बताया कि जिले में एक शादी में बजाए जाने वाले गानों के चयन को लेकर दो लोगों के बीच बहस हो गई जिसके बाद एक ने दूसरे व्यक्ति की हत्या कर दी.
जानकारी के मुताबिक घटना रविवार रात लंभुआ इलाके में हुई जब पीड़ित उत्तम यादव लोटिया गांव में अपने दोस्त की बहन की शादी से लौट रहा था. जानकारी के अनुसार रात लगभग 8 बजे, शादी में डीजे पर बजाए जाने वाले गानों को लेकर उत्तम यादव का दूल्हा पक्ष के गोविंद से झगड़ा हो गया.