शहर के मेयर, वरिष्ठ नेता सहित तमाम कांग्रेसी पहुंचे थाने… जानिए क्या है पूरा मामला

.
मनीष@बिलासपुर. छत्तीसगढ़ में लगातार संप्रदायिक हिंसा को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अटल श्रीवास्तव ने सोमवार को सिविल लाइन थाने पहुंच कर भारतीय जनता पार्टी के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए हैं शांति शिकायत की गई है।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में सांप्रदायिक हिंसा को बढ़ावा देना और उसमें मासूम लोगों को परेशान करना अब आम बात हो चली है। ऐसे ही गंभीर आरोप लगाते हुए छत्तीसगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वर्तमान में छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने सिविल लाइन थाने पहुंचकर इसकी शिकायत की है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में भारतीय जनता पार्टी के ऊपर आरोप लगाया कि, वह जानबूझकर किसी भी घटना को सांप्रदायिक रूप देते हैं और अनावश्यक तूल देते हुए उसे सामाजिक सद्भाव और शांति व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास किया जाता है। उन्होंने विशेष रूप से उदयपुर में हुए घटना का जिक्र करते हुए कहा कि, आखिरकार इस घटना का वीडियो बनाने वाला कौन था ? इस मामले में जांच होनी चाहिए और कुछ ही देर में आखिरकार यह वीडियो सभी जगह कैसे प्रचारित-प्रसारित हो गया इस बारे में भी जानकारी ली जानी चाहिए। इस पूरे मामले की जांच गंभीरता से होनी चाहिए कि, कौन ऐसे लोग हैं जिन्होंने इस तरह के आधारहीन और झूठी खबर को फैलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उसकी जांच होनी चाहिए। हाल ही में छत्तीसगढ़ के कोनी थाना क्षेत्र में दो युवक जय कुमार और ओम मिश्रा के साथ मारपीट की घटना सामने आई थी। जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लोगों ने अनावश्यक हस्तक्षेप कर इसे सांप्रदायिक रूप देने के प्रयास किया था।
मारपीट की घटना को जोड़कर किया प्रचारित
आरोप है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लोगों ने नूपुर शर्मा के समर्थन में किए गए पोस्ट के बाद हुए मारपीट की घटना को जोड़कर प्रचारित किया। बाद में इस पूरे मामले को लेकर लोकल पुलिस ने अपना पक्ष रखा है कि, उक्त घटना का संबंध किसी भी तरीके से नुपर शर्मा से जुड़ा हुआ नहीं है। और न ही इसका कोई संबंध सोशल मीडिया में किए गए पोस्ट से है। इतना ही नहीं पुलिस की तरफ से इस बात को लेकर अपने ऑफिशियल व्हाट्सएप ग्रुप में भी जानकारी दी गई। वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए, गंभीर मामले की गंभीरता से जांच किए जाने की मांग की।
5 लोगों के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज
इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रमोद नायक ने थाने पहुंचकर नामजद 5 लोगों के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज कराया। जिसमें सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर का भी नाम शामिल है। इनके अलावा सुब्रत पाठक, डॉ भोला सिंह, कमलेश सैनी मेजर सुरेंद्र पूनिया के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के तहत धारा 505 जो कि गैर जमानती है, अपराध दर्ज कर लिया गया है।