StateNewsChhattisgarh

पीएम आवास योजना में सर्वे सूची वाले सभी हितग्राहियों को मिलेगा लाभ: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

दोकड़ा में समाधान शिविर के दौरान कई घोषणाएं

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जशपुर जिले के ग्राम दोकड़ा में आयोजित समाधान शिविर में पहुंचकर ग्रामीणों को कई सौगातें दीं। मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर अचानक गांव में उतरा, जिससे ग्रामीणों में उत्साह की लहर दौड़ गई। इस अवसर पर उन्होंने दोकड़ा में कॉलेज और मिनी स्टेडियम खोलने की घोषणा की। साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, वनवासी कल्याण आश्रम के उन्नयन और डोरियामुड़ा जलाशय के सौंदर्यकरण की भी घोषणा की गई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सर्वे सूची में जिन हितग्राहियों के नाम शामिल हैं, उन्हें पीएम आवास योजना का लाभ अवश्य मिलेगा। उन्होंने बताया कि सुशासन तिहार के माध्यम से सरकार गांव-गांव पहुंच रही है और लोगों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जा रहा है। अब तक बड़ी संख्या में पीएम आवास पूर्ण कर हितग्राहियों को चाबी सौंपकर गृह प्रवेश कराया गया है।

डिजिटल सुविधा से गांव होंगे सशक्त

मुख्यमंत्री साय ने ग्रामीणों को ऑनलाइन और बैंकिंग सुविधा से जोड़ने के लिए 1460 ग्राम पंचायतों में अटल डिजिटल सेवा केंद्र खोले जाने की जानकारी दी। इन केंद्रों के माध्यम से अब ग्रामीण घर बैठे ही दस्तावेज प्राप्त कर सकेंगे और राशि का लेन-देन भी कर सकेंगे।

समाधान शिविर में मिला लाभ

शिविर के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना, मुद्रा लोन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, नया राशन कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, मछली जाल और आइस बॉक्स, मनरेगा जॉब कार्ड जैसे योजनाओं के तहत लाभांवित हितग्राहियों को प्रमाण पत्र और सामग्री वितरित की। खिलाड़ियों को क्रिकेट और वॉलीबॉल किट प्रदान की गई।

मेधावी छात्रों को सम्मान

मुख्यमंत्री साय ने हायर सेकेंडरी और हाईस्कूल बोर्ड परीक्षाओं में मेरिट लिस्ट में स्थान बनाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय, पत्थलगांव विधायक गोमती साय, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, और बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button