देश - विदेश

जिले में दो दिन के लिए बंद रहेंगे सभी स्कूल, जानिए क्या है वजह

जिले में जिलाधिकारी ने 21-22 सितंबर को 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रखने का निर्देश दिया है। यह कदम जिले में होने वाली मोटो जीपी (Moto GP Bharat) और यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो को लेकर उठाया गया है। रूट डायवर्जन और सुरक्षा-व्यवस्था को देखते हुए 21 सितंबर दोपहर दो बजे के बाद और 22 सितंबर को पूरे दिन स्कूलों में अवकाश रहेगा।

जिला विद्यालयी निरीक्षक ने बताया कि रूट डायवर्जन और सुरक्षा-व्यवस्था को देखते हुए 21 सितंबर दोपहर दो बजे के बाद और 22 सितंबर को पूरे दिन स्कूलों में अवकाश रहेगा। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 21 और मोटो जीपी भारत 22 सितंबर से शुरू होगी।

सभी तरह के स्कूल रहेंगे बंद

आदेश के अनुसार, 12वीं तक सभी तरह के स्कूल बंद रहेंगे। सरकारी, निजी स्कूल, सीबीएसई, आईसीएसई और यूपी बोर्ड के सभी स्कूल बंद रहेंगे। प्रशासन ने सभी स्कूलों को निर्देश दिया है कि वो इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराने का कष्ट करें।

Related Articles

Back to top button