Uncategorized

कल बंद रहेंगे राजधानी के सभी स्कूल, इस वजह से CM ने लिया फैसला

राजधानी में पिछले दो दिनों लगातार हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी है. मौसम विभाग की माने बीते दो दिनों में हुई बारिश ने पिछले हो दशक के जुलाई महीने में हुई बारिश का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.  ताजा हालात को देखते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कल यानी 10 जुलाई को दिल्ली के सभी स्कूलों को एक दिन के लिए बंद करने का फैसला लिया है. केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘दिल्ली में पिछले 2 दिनों से हो रही मूसलाधार बरसात और मौसम विभाग की चेतावनियों को ध्यान में रखते हुए कल दिल्ली के सभी स्कूलों को एक दिन के लिए बंद किया जा रहा है.’

जुलाई में अभी तक 164 मिमी बारिश हुई

दिल्ली में जुलाई में अभी तक 164 मिमी बारिश हुई है. पूरे महीने में शहर में औसतन 209.7 मिमी बारिश होती है. भारी बारिश के कारण शहर के कई पार्क, अंडरपास, बाजार और यहां तक कि अस्पताल परिसर में जलभराव हो गया और सड़कों पर भारी जाम लग गया. सोशल मीडिया पर सड़कों पर घुटनों तक भरे पानी के बीच से गुजरते लोगों की तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए हैं, जिसने शहर की जल निकासी प्रणाली को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. 

Related Articles

Back to top button