StateNewsछत्तीसगढ़

दिल्ली में 262 करोड़ की ड्रग्स जब्ती: छतरपुर के घर से 329 किलो मेथामफेटामाइन बरामद, नगालैंड की महिला सहित दो गिरफ्तार

दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर इलाके में एक घर से 329 किलोग्राम मेथामफेटामाइन जब्त की। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 262 करोड़ रुपए बताई गई है। यह कार्रवाई 20 नवंबर को ‘ऑपरेशन क्रिस्टल फोर्ट्रेस’ के तहत की गई।

छापेमारी के दौरान टीम ने नगालैंड की एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया। जांच एजेंसियों का मानना है कि यह नेटवर्क एक विदेशी ड्रग सरगना से जुड़ा हुआ है, जो पिछले साल दिल्ली में 83 किलो कोकीन बरामदगी के मामले में भी फरार चल रहा है। अधिकारियों के अनुसार बरामद ड्रग्स को दिल्ली के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भेजने की तैयारी थी।

एनसीबी और दिल्ली पुलिस की टीम पिछले कई दिनों से इस ड्रग मॉड्यूल पर नजर रखे हुए थी। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है और एजेंसियां इस नेटवर्क के बड़े सरगना तक पहुंचने के प्रयास में जुटी हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस बड़ी सफलता पर दोनों एजेंसियों की सराहना की। उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए कहा कि सरकार ड्रग तस्करी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है। ऐसी संयुक्त कार्रवाई PM मोदी के नशामुक्त भारत के लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

Related Articles

Back to top button