देश - विदेश

National: सांस के लिए तड़पती जिंदगियां, ऑक्सीजन की कमी से फिर 4 मरीजों की मौत, फूटा परिजनों का गुस्सा

नई दिल्ली। (National) गुरुग्राम के कथूरिया अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई नहीं होने से चार मरीजों की मौत हो गई. अस्पताल प्रबंधन ने बार-बार जिला प्रशासन से ऑक्सीजन सप्लाई करने की गुहार लगाई थी. लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. (National) आखिर में ऑक्सीजन की सप्लाई ना होने से चार लोगों की जान चली गई.

(National) घटना रविवार सुबह 11 बजे की है. मृतकों के परिजनों में गुस्सा है. वे जिला प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठा रहे हैं.

आरोप है कि सिर्फ कागज़ी योजनाएं बनाकर मीटिंग्स कर के जिला प्रशासन के अधिकारी हालात संभाल रहे हैं. वहीं खतरनाक होता कोरोना संक्रमण लोगों की जिंदगियां निगलता जा रहा है.

गौरतलब है कि बीते दिन दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल (Jaipur Golden Hospital) में ऑक्सीजन की कमी के चलते 25 मरीजों की मौत हो गई. वहीं बत्रा और सर गंगा राम अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी होने के खबर आई. हालांकि, बाद में वहां ऑक्सीजन की सप्लाई कराई गई.

Related Articles

Back to top button