
मनीष सवरैया@महासमुंद। जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है…शासकीय बाल संप्रेक्षण गृह (बालक)बरोंडा बाजार से चार अपचारी बालक फरार हो गए.. बताया जा रहा है कि एक नगर सैनिक और एक अटेंडेट को पत्थर मारकर घायल कर मैन गेट की चाबी लेकर फरार हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है। चारों अपाचारी बालकों में 2 चोरी, 1 रेप एवं 1 गांजा तस्करी मामले में बाल संप्रेक्षण गृह में बंद थे। चारों अपाचारी बालक के खिलाफ चोरी, गांजा तस्करी और बलात्कार के मामले महासमुंद सिटी कोतवाली में मामले दर्ज है।