StateNewsChhattisgarhछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में भारी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट, अगले एक सप्ताह तक बरसेगा पानी

रायपुर। मौसम विभाग ने गरियाबंद, धमतरी, कांकेर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, बस्तर, बीजापुर और सुकमा समेत 10 जिलों में आज भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं दुर्ग, राजनांदगांव और अन्य जिलों में बिजली गिरने व गरज-चमक की चेतावनी दी गई है।

पिछले 36 घंटों में प्रदेश के कई हिस्सों में मध्यम वर्षा हुई है, जबकि बस्तर और रायपुर संभाग के कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई। बंगाल की खाड़ी में बने लो-प्रेशर एरिया के प्रभाव से अगले एक सप्ताह तक अधिकांश क्षेत्रों में बारिश जारी रहने की संभावना है। दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी वर्षा की आशंका है।

इस अगस्त माह में अब तक केवल बलरामपुर में अच्छी बारिश हुई है, जबकि अन्य जिलों में मानसून की रफ्तार धीमी रही। 1 से 14 अगस्त के बीच सामान्यतः 179.7 मिमी पानी बरसना चाहिए था, लेकिन केवल 79.6 मिमी ही वर्षा हुई है, जो सामान्य से 56% कम है। 1 जून से अब तक प्रदेश में 706.7 मिमी बारिश हुई, जिसमें बलरामपुर में सबसे ज्यादा 1138.5 मिमी और बेमेतरा में सबसे कम 357.3 मिमी दर्ज हुई।

जून से जुलाई के बीच 623.1 मिमी बारिश हुई, जो अनुमानित औसत से 12% अधिक है। जुलाई में 453.5 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो पिछले 10 सालों में केवल 2023 (566.8 मिमी) और 2016 (463.3 मिमी) में ही 400 मिमी से अधिक रही है।

मौसम विभाग ने बिजली गिरने के खतरे पर भी चेताया है। आकाशीय बिजली बादलों के टकराने से उत्पन्न घर्षण के कारण बनती है और धरती पर गिरते समय धातु, खंभों या मानव शरीर जैसे संवाहकों की तलाश करती है। इससे बचने के लिए खुले स्थानों, पेड़ों और बिजली के खंभों से दूर रहने की सलाह दी गई है।

Related Articles

Back to top button