देश - विदेश

चलती कार और बाइक से स्टंटबाजी, पुलिस ने काटा 26 हजार रुपये का चालान

आजकल सोशल मीडिया पर स्टंटबाजी के एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते रहते हैं…जिस पर अक्सर पुलिसिया कार्रवाई भी होती है….बावजूद इसके लोग स्टंट करने से बाज नहीं आते हैं…ऐसा ही मामला यूपी के नोएडा जिले से सामने आया है.. जहां कुछ लड़के हथियार लहराते हुए स्टंटबाजी करते दिख रहे हैं. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक लड़का चलती कार के बोनट पर बैठा है और उसके साथ दो लड़के बाइक चलाते हुए रील बना रहे हैं. इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं और लड़कों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

वीडियो के संज्ञान में आने बाद नोएडा ट्रैफिक पुलिस हरकत में आई और कार का 26 हजार रुपये का चालान कर दिया. लेकिन वीडियो में बाइक सवार युवक भी बिना हेलमेट पहने हाथ में हथियार लहराते हुए नजर आए थे. पुलिस की लाख सख्ती के बाद भी युवक स्टंटबाजी से बाज नहीं आ रहे हैं. पुलिस आरोपी लड़कों की पहचान करने में जुटी है. ताकि उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके. इसके अलावा हाल ही में एक और मामला नोएडा से सामने आया. जहां एक युवक का रेसिंग बाइक को आगे से उठाते हुआ चलाता हुआ दिखाई दिया. यह घटना बीते शुक्रवार की देर शाम सेक्टर 34 से गोल्फकोर्स की तरफ जाने वाली व्यस्त सड़क पर हुई.

Related Articles

Back to top button