रायपुर
Video: कभी पेड़ का, कभी तिरपाल का सहारा…ठिठुरन बढ़ी ठंड में दिवंगत शिक्षकों के परिजनो का धरना जारी

रायपुर। अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर दिवंगत शिक्षकों के परिजनों का हड़ताल जारी है। ठिठुरती ठंड और बारिश में भी परिजन धरना स्थल से टश से मश नहीं हुए हैं। और धरना स्थल पर डटे हैं। रात- भर कभी पेड़ का सहारा लेती तो कभी तिरपाल का। ठंड की वजह से कई महिलाओं की तबीयत भी खराब हो गई है।