ChhattisgarhStateNews

पहलगाम हमले के बाद छत्तीसगढ़ में अलर्ट, दुर्ग में सुबह 4:30 बजे पुलिस की छापेमारी

दुर्ग। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद छत्तीसगढ़ सरकार सतर्क हो गई है। राज्य में सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तानी नागरिकों और संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है।

इसी सिलसिले में दुर्ग पुलिस ने रविवार सुबह 4:30 बजे तीन जगहों पर एक साथ छापेमारी अभियान चलाया। एसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर तीन एडिशनल एसपीसुखनंदन राठौर, अभिषेक झा और पद्मश्री तंवर के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। हर टीम के साथ पूरा पुलिस बल था।

इन इलाको में की गई कार्रवाई

एएसपी अभिषेक झा ने मोहन नगर थाना क्षेत्र के बॉम्बे आवास (उरला) में रेड मारी। एएसपी सुखनंदन राठौर ने भिलाई-3 के हथखोज इलाके में छापेमारी की। एएसपी पद्मश्री तंवर ने सुपेला मस्जिद के पीछे वाले इलाके में कार्रवाई की।

इन इलाकों को मुस्लिम बाहुल्य स्लम क्षेत्र माना जाता है। पुलिस को शक है कि यहां रहने वाले कुछ लोगों के रिश्तेदार पाकिस्तान में हो सकते हैं। एएसपी अभिषेक झा ने बताया कि यह कार्रवाई सुरक्षा के लिहाज से जरूरी थी। हर जानकारी को डिजिटल सिस्टम से मिलाया जा रहा है ताकि कोई संदिग्ध छूट न जाए।

Related Articles

Back to top button